क्या आप जानते है कि यीशु [JESUS] के सभी चेलों [Disciples] की मृत्यु कैसे हुई थी|| Walkinjesus.blogspot.com
यीशु मसीह के चेलों के नाम और उनकी मृत्यु कैसे हुई थी yeshu masih ke sabhi chelo ki mrityu kaise hui thi यीशु के चेलों को लेकर हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं पर जो सवाल सबसे ज्यादा आता है वो यही है कि यीशु के चेलों के नाम क्या थे और उनकी मृत्यु कैसे हुई थी | हम इसी विषय पर बात करेंगे तो चलिए जानते है की किस तरह बारह प्रेरितों को प्रभु यीशु ने चुना जिसका वर्णन बाइबल में आता है| यीशु मसीह के 12 चेलों के नाम मत्ती 10:2-4 में जहां इस प्रकार से लिखा है इन 12 प्रेरित हों के नाम यह है, पहला शमौन जो पतरस कहलाता है और उसका भाई अन्द्रियास| जब्दी का पुत्र याकूब और उसका भाई यहुन्ना| फ़िलिप्पुस और बर-तुलमै,थोमा जो दिदमुस भी कहलाता है और महसूल लेने वाला मत्ती| हलफई का पुत्र याकूब और तदै | शमौन कनानी और यहूदा इस्क्योरिति, जिसने यीशु को पकड़वा भी दिया | पतरस, योना का पुत्र शमौन जो पतरस कहलात...